Image: Instagram
दूध की मदद से पाएं Divyanka Tripathi की तरह मुलायम कोमल त्वचा!
Image: Instagram
Ye Hai Mohabbatein की Divyanka Tripathi टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है।
Image: Instagram
जल्द ही Khatron Ke Khiladi 13 में अपना जलवा दिखने आ रही दिव्यांका ने खूबसूरती और अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
Image: Instagram
अगर आपको भी दिव्यांका जैसी खूबसूरत और कोमल मुलायम त्वचा पानी हो तो ये नुस्खा आपके जरूर काम आएगा!
Image: Instagram
सिर्फ दूध के इस्तेमाल से आप भी दिव्यांका जैसी निखरी मुलायम त्वचा पा सकती है।
Image: Instagram
कच्चे दूध का क्लींजर की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा की धूल-मिट्टी हटने के साथ ही ऑयली स्किन की समस्या भी कम हो जाती है।
Image: Instagram
रोजाना चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से चेहरे की झुर्रीयां कम हो कर त्वचा मुलायम होती है।
Image: Instagram
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, कॉटन पैड पर दूध लेकर चेहरे पर लगाने से त्वचा दाग धब्बों से भी छुटकारा मिलता है।
Image: Instagram
दूध से त्वचा का सूखापन कम होकर स्किन मॉइश्चराइज होती है और मुलायम बन जाती है।
Image: Instagram
Divyanka Tripathi की तरह ऐसे रखे अपने आईब्रोज का ख्याल..