Chetna Pande जैसे घने मजबूत बाल पाने के लिए घर पर बनाएं ये 4 हेयर मास्क!

Image Source: Instagram

टीवी शो से लेकर फिल्मी जगत में अपना जलवा बिखेरने वाली चेतना पांडे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 

Image Source: Instagram

शानदार एक्ट्रेस चेतना पांडे अपने ग्लैमरस और हॉट लुक से महफिल लूट लेती हैं। 

Image Source: Instagram

चेतना पांडे अपनी खूबसूरती के अलावा अपने बालों का भी बखूबी ख्याल रखती हैं।

Image Source: Instagram

अगर आप भी हॉट एक्ट्रेस चेतना पांडे जैसे खूबसूरत बाल चाहती हैं तो ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क।

Image Source: Instagram

जैतून के तेल में शहद मिलाकर करीब 20 मिनट तक गर्म करें, फिर ठंडा होने पर इससे अपने बालों और स्कैल्प में मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।

Image Source: Instagram

शहद और तेल का हेयर मास्क 

केले और शहद को अच्छे से मिलाकर इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इससे आपके बाल मजबूत होंगे।

Image Source: Instagram

शहद और केले का हेयर मास्क 

पके केले और पपीते को अच्छे से मैश कर लें, इसमें अच्छे से शहद मिलाएं और फिर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इससे आपके बाल चमकदार हो जाएंगे।

Image Source: Instagram

पपीता, केला और शहद का हेयर मास्क 

पके केले, दही और शहद को अच्छे से मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, इससे आपके बाल सिल्की और चमकदार हो जाएंगे।

Image Source: Instagram

दही, केला और शहद का हेयर मास्क

किशमिश से ऐसे पाएं Sai Pallavi जैसे बाल! पढ़ें आगे...

Image Source: Instagram