Image: Instagram
Kahaani से लेकर Sherni तक, इन फिल्मों में Vidya Balan ने निभाए है शक्तिशाली किरदार!
Image: Instagram
2005 में आई इस शानदार फिल्म से विद्या बालन ने अपना डेब्यू किया था, इस फिल्म में उसने ललिता का बेहद प्यारा किरदार निभाया था।
Parineeta
Image: Instagram
2007 में आई इस कॉमेडी हॉरर फिल्म में विद्या बालन के अवनि और मंजुलिका के किरदार ने लोगों पर जादू सा बिखेरा था।
Bhool Bhulaiyaa
Image: Instagram
2010 में आई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी के साथ विद्या बालन के कृष्णा के किरदार ने खूब तारीफें बटोरी थी।
Ishqiya
Image: Instagram
2011 में आई ये फिल्म विद्या के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था।
The Dirty Picture
Image: Instagram
2012 में आई इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस ने विद्या बागची का लाजवाब किरदार निभाया था, जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की।
Kahaani
Image: Instagram
साल 1947 में भारतीय स्वतंत्रता के दौरान के इस कहानी में विद्या ने वेश्यालय की मुखिया बेगम जान का शानदार किरदार निभाया था।
Begum Jaan
Image: Instagram
2017 में आई इस फिल्म में RJ सुलु का बेहद प्यारा और शक्तिशाली किरदार विद्या ने निभाया था।
Tumhari Sulu
Image: Instagram
2020 में आई इस लाजवाब फिल्म में विद्या के प्रतिभाशाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के किरदार ने लोगों का ध्यान खींच लिया था।
Shakuntala Devi
Image: Instagram
2021 लॉकडाउन के वक्त OTT पर रिलीज की गई इस फिल्म में विद्या ने फारेस्ट ऑफिसर का बेहतरीन किरदार निभाया था।
Sherni
Image: Instagram
2022 में आई इस फिल्म में विद्या ने माया मेनन नाम की एक यशस्वी जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। ये एक hit-and-run की कहानी है।
Jalsa
Image: Instagram
Vidya Balan के Neeyat का ट्रेलर देख उड़ जाएंगे होश, पढ़े आगे...