जीवन में सफल होने के लिए Jaya Kishori की ये 5 बातें आएंगी आपके काम!

Image Source: Twitter

जया किशोरी फेमस कथावाचक होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जिनकी बातें हर कोई सुनना पसंद करता हैं। 

Image Source: Twitter

सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में नजर आने वाली जया किशोरी द्वारा कही बातें वाकई दिल को छू लेने वाली होती हैं।

Image Source: Twitter

अगर आप जया किशोरी की कही गई बातों को अपनी निजी जिंदगी में लागू करते हैं तो किसी भी मुसीबत से आप चुटकियों में बाहर निकल सकते हैं।

Image Source: Twitter

आइए जानते हैं जया किशोरी द्वारा कही गई इन पॉजिटिव और दिल को छू लेने वाली बातों के बारे में।

Image Source: Twitter

जया के मुताबिक, न तो एक बार हारकर कोई इंसान फकीर बनता है और न ही एक बार जीतकर कोई इंसान सिकंदर बनता है, इसलिए हर हाल में अपना हौसला बनाए रखें।

Image Source: Twitter

खुद पर रखें हौसला

जया का मानना है कि आज के समय में समय की कीमत को समझना बहुत जरूरी है, इसका सही इस्तेमाल जीवन को सफलता की ओर ले जा सकता है।

Image Source: Twitter

समय की कीमत समझे 

जया किशोरी के मुताबिक खुद पर और भगवान पर विश्वास से कुछ भी संभव हो सकता हैं। 

Image Source: Twitter

भगवान पर भरोसा 

जया किशोरी कहती हैं कि अपने जिंदगी की मूवी में इतना अच्छा रोल प्ले करों कि ऊपर जानें के बाद लोग कहें कि तुम्हारी पिक्चर सुपरहिट थी।

Image Source: Twitter

अच्छे कर्म करो

जया किशोरी कहती हैं कि जीवन को जानना शुरू करें, लोगों को जानना शुरू करें क्योंकि हर कोई जीवन में कुछ न कुछ सीख रहा है।

Image Source: Twitter

जीवन को जानें

बेबी प्लानिंग से पहले इन बातों का रखें ख्याल! पढ़ें आगे ...