Masaba Gupta की तरह घर पर बनाएं शुगर फ्री Almond Butter Granola विथ मैंगो!
Image Source: Instagram
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी डाइट का बखूबी ख्याल रखती हैं।
Image Source: Instagram
मसाबा गुप्ता अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी मन पसंद डिश के बारे में बताती हैं।
Image Source: Instagram
बता दें, मसाबा गुप्ता शुगर फ्री बादाम बटर ग्रेनोला विद मैंगो काफी पसंद करती है।
Image Source: Instagram
आप भी कुछ अलग खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको मसाबा का पसंदीदा शुगर फ्री बादाम बटर ग्रेनोला विद मैंगो बनाना बताएंगे।
Image Source: Instagram
आइए जानते हैं कि आप अपने घर पर कैसे शुगर फ्री बादाम बटर ग्रेनोला विद मैंगो बना सकते हैं।
Image Source: Instagram
इसके लिए 2 कप ओट्स, 1/4 कप बटर, 1/4 कप शहद, 2 चम्मच दालचीनी, पके ताजे आम, रात भर भिगोए हुए बादाम और सूरजमुखी के बीज लें।
Image Source: Instagram
इन सभी सामग्रियों को एक कटोरे में अच्छी तरह से मिला लें ताकि यह आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
Image Source: Instagram
अब इस मिक्सचर को धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं, पकने के बाद इसे ठंडा होने दें।
Image Source: Instagram
ठंडा होने के बाद इसमें पके आम के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिक्स कर लें और फिर इसे सर्व करें।
Image Source: Instagram
ऐसे बनाए Janhvi Kapoor की पसंदीदा Gochujang Noodles! पढ़ें आगे ...