Image: Instagram
Adipurush Review: Kriti Sanon, Prabhas की फिल्म के वाहियात संवाद सुन दिल में उठेगा दर्द!
Image: Instagram
ओम राउत दिग्दर्शित और कृति सेनन, प्रभास अभिनीत फिल्म Adipurush आज ही रिलीज हुई है।
Image: Instagram
रामायण कथा पर आधारित इस बहुचर्चित फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने ये फिल्म पूरी तरह से नाकामियाब रही।
Image: Instagram
राघव का किरदार निभाने वाले प्रभास ने अपनी काया और लंबे बालों के अलावा इस फिल्म में किसी भी तरह का कोई कौशल नहीं दिखाया।
Prabhas - राघव
Image: Instagram
खूबसूरती और सादगी दिखाने के आलावा कृति सेनन के लिए इस फिल्म में ज्यादा कुछ भी काम नहीं दिया गया।
Kriti Sanon - जानकी
Image: Instagram
फिल्म में राघव के भाई लक्षण का किरदार निभा रहे सनी की उपस्थिति का आपको पता भी नहीं चलेगा, फिल्म में उसका अभिनय भी ठीक ठाक ही है।
Sunny Singh - लक्ष्मण
Image: Instagram
इस फिल्म में बेहद खराब VFX का प्रदर्शन सैफ अली खान के रावण के किरदार पर दिखा, एक्टर कार्टून पात्र की तरह दिखाई दिए। लेकिन अपने अभिनय से सैफ ने लोगों का दिल जरूर जीता।
Saif Ali Khan - रावण
Image: Instagram
देवदत्त ने निभाया हनुमान का किरदार वाकई काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन उन्हें दिए गए संवाद काफी कमजोर और बेहद घटिया है।
Devdatta Nage - हनुमान
Image: Instagram
रावण की पत्नी का किरदार निभाने वाली सोनल चौहान का किरदार लगभग 30 सेकंड का है, मानों बस उसका खूबसूरत चेहरा दिखने ही उसे फिल्म में लिया गया हो।
Sonal Chauhan - मंदोदरी
Image: Instagram
फिल्म मेकर्स ने आदिपुरुष के VFX के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किये है, जो बिलकुल भी लायक नहीं है।
Image: Instagram
आदिपुरुष के संवाद, VFX, कास्ट और कई चीजों से लोगों की भावनाओं से खेला गया हो और जाने...