Shahnaz Husain के ये नुस्खें करेंगे स्किन टैन को खत्म!
Image: Instagram
इस तपती गर्मी की आहत से सभी परेशान है और खुद की नाजुक त्वचा की रक्षा करने के लिए कई उपाय भी अजमातें है।
Image: Instagram
मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain ने इस गर्मी में त्वचा का नैचुरली ख्याल कैसे रखा जाएं इसके बारे में बताया है।
Image: Instagram
कड़ी धुप से हुए टैन को हटाने के लिए बर्फ के टुकड़ों को रुमाल या किसी स्वच्छ कपडे में बांध कर त्वचा पर मसाज करें।
बर्फ है इलाज
Image: Instagram
चेहरे की क्लींजिंग होने के बाद ही बर्फ के टुकड़ों से मसाज करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
Image: Instagram
ग्रीन टी या एलोवेरा ज्यूस से बने आइस क्यूब्स से त्वचा की मालिश करें तो भी टैन कम होने में मदद मिल सकती है।
ग्रीन टी और एलोवेरा ज्यूस
Image: Instagram
आँखों के निचे भी इससे मसाज करने पर सूजन कम होती है और डार्क सर्कल्स भी कम होते है।
Image: Instagram
गर्मियों में टैन हुई त्वचा पर चंदन और गुलाब जल की पेस्ट लगाने से ठंडक महसूस होती है और टैनिंग कम होकर निखार आता है।
चंदन और गुलाब जल
Image: Instagram
वही गर्मी से हुए रैशेस पर भी चंदन लगाने से राहत मिल सकती है।
Image: Instagram
ऐसे पाए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह गुलाबी गाल...