Image: Instagram

Nita और Mukesh Ambani की प्रेम कहानी है काफी रोमांटिक, ऐसे किया था प्रपोज!

Image: Instagram

भारत के सबसे अमीर खानदानों में गिने जाने वाले अंबानी परिवार में मुकेश और नीता अंबानी के शादी की कहानी काफी रोमांटिक है। 

Image: Instagram

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को एक फंक्शन में देखा और अपने बड़े बेटे से मिलने को कहा। 

Image: Instagram

नीता ने सामने इतना बड़ा खानदान होने के बावजूद भी सोचने के लिए समय लिया। 

Image: Instagram

मुकेश और नीता एकदूसरे को मिले और कुछ समय में दोनों में दोस्ती हो गई। 

Image: Instagram

एक बार ड्राइविंग करते हुए मुकेश ने अचानक नीता को शादी के लिए पूछ लिया और उसी वक्त जवाब भी मांगा। 

Image: Instagram

ट्रैफिक जमा होते देख नीता ने मुकेश को गाडी चलाने कहा, लेकिन मुकेश नहीं माने और जवाब के लिए अड़े रहें। 

Image: Instagram

तभी नीता ने मुकेश को शादी के लिए हां कर दिया और इस तरह 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

Image: Instagram

Rendezvous with Simi Garewal इस शो के एक एपिसोड के दौरान नीता और मुकेश ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ये कहानी बताई थी। 

Image: Instagram

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता फिर बने माता-पिता...