Image: Instagram
वाह! Mouni Roy, Hina Khan और ये ऐक्ट्रेसेस छोटे परदे पर बनी है इच्छाधारी नागिन!
Image: Instagram
नागिन सीरियल के लिए मौनी को सबसे पहली पसंद थी। अपने शानदार अभिनय से एक्ट्रेस ने OG नागिन का बेहतरीन किरदार निभाया।
मौनी रॉय
Image: Instagram
पहले और दूसरे सीजन में भी अदा के नागिन के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया।
अदा खान
Image: Instagram
नागिन के 3रे सीजन में करिश्मा ने रूही का किरदार निभाया था और टीवी पर छा गई थी।
करिश्मा तन्ना
Image: Instagram
सीजन 3 में ही करिश्मा तन्ना के बाद सुरभि ज्योति ने सीरियल में एंट्री की, सुरभि को लोगों ने नागिन के किरदार में काफी पसंद किया।
सुरभि ज्योति
Image: Instagram
सीजन 3 में सुरभि ज्योति के बाद अनीता हसनंदानी ने इस शो में अपना जलवा दिखाया। सीजन 4 में भी अनीता को ही लिया गया।
अनीता हसनंदानी
Image: Instagram
एक्ट्रेस नागिन के सीजन 4 में फिरसे एक बार टेलीविजन पर दिखाई दी। सायंतनी ने नागिन के किरदार को बखूबी निभाया था।
सायंतनी घोष
Image: Instagram
नागिन के सीजन 4 में हिना खान ने मूल नागिन के किरदार को निभाया था।
हिना खान
Image: Instagram
एक्ट्रेस को नागिन के सीजन 5 के लिए चुना गया तब हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह पिछली नागिनों से बहुत अलग थी।
सुरभि चंदना
Image: Instagram
पिछली सभी नागिनों की तरह निया ने भी बेहद बोल्ड और मादक नागिन का किरदार निभाया।
निया शर्मा
Image: Instagram
निया शर्मा की तरह चमकदार त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये Korean Skin Care टिप्स...