Image: Instagram

Rekha की तरह बोल्ड आई मेकअप करना है, तो फॉलो करें ये स्टेप्स!

Image: Instagram

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा को एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है। 

Image: Instagram

रेखा की खूबसूरत साड़ियों से लेकर उसके लाजवाब आँखों पर आज भी कई फैन्स मर मिटते है। 

Image: Instagram

आपको भी रेखा की तरह खूबसूरत आई मेकअप करना है, तो ये आसान से स्टेप्स जरूर फॉलो करें। 

Image: Instagram

शिमरी या स्मोकी में से आपको अपना आई मेकअप स्टाइल चुनना होगा। 

स्टेप 1

Image: Instagram

अपनी पलकों पर मेकअप प्राइमर लगाना जरूरी है, इसीलिए अच्छा और मैच करने वाला प्राइमर लगाए। 

स्टेप 2

Image: Instagram

ब्राउन शेड लें और फ्लफी ब्रश की मदद से इसे अपनी क्रीज पर समान रूप से लगाएं।

स्टेप 3

Image: Instagram

इसके बाद पलकों पर गोल्ड, मैटेलिक शेड लगाकर लुक को और गहरा करें।

स्टेप 4

Image: Instagram

अगर आपने रेखा की तरह शिमरी स्टाइल चुनी है तो, अब एक शिमर शेड लें और लगाएं। अपनी आंखों के अंदरूनी कोनों पर भी कुछ ग्लिटर लगाएं। 

स्टेप 5

Image: Instagram

आँखों पर मोटा और बोल्ड विंग्ड लाइनर और काजल लगाए। इससे आँखों की खूबसूरती उभर कर आती है। 

स्टेप 6

Image: Instagram

बाजार में मिलने वाले लैशेस को अपने हिसाब से चुने और लगाए। सबके बाद पलकों पर मस्कारा लगाना ना भूलें।

स्टेप 7

Image: Instagram

ऐसे करती है रेखा अपनी खूबसूरत त्वचा की देखभाल...