Image: Instagram

Nia Sharma की तरह चमकदार त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये Korean Skincare!

Image: Instagram

'जमाई राजा' की एक्ट्रेस निया शर्मा टेलीविजन की सबसे मशहूर अदाकारा है। 

Image: Instagram

निया अपनी खूबसूरत बेदाग त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती है। 

Image: Instagram

निया जैसी शीशे की तरह बेदाग त्वचा पाने के लिए आप भी कोरियन स्किनकेयर का इस्तेमाल कर सकती है। 

Image: Instagram

फर्मेंटेड राइस का पानी अपने चेहरे पर स्प्रे करे। इसमें यूवी डैमेज कम करने की शक्ति होती है।

फर्मेंटेड राइस

Image: Instagram

चावल के पाउडर में दही, बेसन, एलोवेरा जेल डालकर आप रोजाना अच्छे से इस फेसपैक को चेहरे पर लगाए। 

राइस पाउडर फेसपैक

Image: Instagram

ग्रीन टी को पानी में अच्छे से उबाल कर ठंडा होने के बाद इस पानी से आप चेहरा धो सकती है। चेहरा शीशे की तरह चमक उठेगा!

ग्रीन टी का पानी

Image: Instagram

चेहरे के ओपन पोर्स बंद करने के लिए और डेड स्किन हटाने के लिए चावल का पाउडर एलोवेरा जेल में मिलकर चेहरे पर लगाएं। 

क्लींजिंग मेथड

Image: Instagram

इस कोरियन दवाई के इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है।

जिनसिंग

Image: Instagram

Nysa Devgan की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आजमाएं ये Korean Skincare नुस्खें!