Singer KK Death Anniversary: देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें!

Image: Instagram

पिछले साल 2022 में 31 मई को हमारे चहिते गायक KK हमें हमेशा के लिए अलविदा कह गए।  

Image: Instagram

KK का हमारे बीच से ऐसे अचानक चले जाना उनके फैन्स और चाहितों के लिए एक सदमा था। 

Image: Instagram

आज उनकी पहली Death Anniversary पर देखते है उनकी अनदेखी यादें!

Image: Instagram

Singer KK और उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा बचपन से एकदूसरे को जानते थे। 

Image: Instagram

अपनी सिंगिंग जर्नी की शुरुवात करने से पहले ही KK और ज्योति 1991 में शादी के बंधन में बंध गए। 

Image: Instagram

KK और ज्योति के दो बच्चे भी है, जिनका नाम तमारा और नकुल है। 

Image: Instagram

Singer KK अपने बच्चों से काफी करीब थे। 

Image: Instagram

बेटी तमारा ने पिता की पहली Death Anniversary पर उन्हें याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। 

Image: Instagram

दोस्त सिंगर निखिल अल्वा, जूलियस पैकियम, रवि रामचंद्रन के साथ KK ने 1989 में उत्तर कोरिया के प्योंगयांग का दौरा किया था। 

Image: Instagram

इस दौरान KK ने 13वें विश्व युवा और छात्र महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Image: Instagram

कॉलेज के दिनों में भी KK बेहद हैंडसम दिखा करते थे। 

Image: Instagram

KK की पत्नी ज्योति ने अपने पति को याद करते हुए लिखा.... 

Image: Instagram