Gujarat Titans के खिलाड़ी Shubman Gill की बहन Shahneel हैं बेहद स्टाइलिश, देखें तस्वीरें!
भारतीय टीम के लाजवाब खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत कम उम्र में काफी मुकाम हासिल किया है।
Image Source: Shubman Gill Instagram
IPL टीम गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से मैदान में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Image Source: Shubman Gill Instagram
अपनी मेहनत के दम पर मशहूर हुए शुभमन गिल की बहन शहनील गिल भी उन्हीं की तरह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
शहनील गिल अपने स्टाइल और फैशन के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
शहनील गिल अपने हर आउटफिट को बहुत ही शानदार ढंग से कैरी करती हैं।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शहनील गिल अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
अपने भाई व भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी शहनील खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
शहनील गिल की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो जानकारी के मुताबिक उन्होंने मोहाली के मंगल स्मार्ट स्कूल से पढ़ाई की है।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
इसके बाद शाहनील ने 2018-19 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया है।
Image Source: Shahneel Gill Instagram
शुभमन गिल का हर अंदाज है निराला! पढ़ें आगे ...