खूबसूरत लंबे बालों के लिए खतरों के खिलाडी की जन्नत जुबैर आजमाती है ये नुस्खें!

बाल कलाकार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर अब टॉप की एक्ट्रेसेस में शुमार है।

जन्नत जुबैर की खूबसूरती और लंबे घने बालों से लोगों का ध्यान नहीं हटता। 

खूबसूरत लंबे शाइनी बालों का ख्याल रखने के लिए जन्नत जुबैर कुछ आसान नुस्खें अपनाती है। 

जन्नत हफ्ते में तीन बार अपने बालों को नारियल के तेल से मालिश करती है। इससे उसके बाल मजबूत और शाइनी होते है। 

बालों में तेल लगाने के बाद जन्नत अच्छे शैम्पू से बालों को धोती है और कंडीशनर लगाना नहीं भूलती।

जन्नत के बाल नैचुरली स्ट्रेट और सिल्की है, अपने बालों को वैसे ही रखने के लिए एक्ट्रेस प्याज का रस लगाती है।

बालों को प्रोटीन की कमी ना हो, इसलिए जन्नत हाई प्रोटीन वाला डाइट लेती है। और साथ ही...