आलिया भट्ट, कियारा अडवाणी को डॉली जैन ने पहनाई है साड़ी, लेती है 2 लाख!
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरत साड़ी या लहंगा ड्रेप करने वाली इस आर्टिस्ट के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
क्या आपने कभी डॉली जैन का नाम सुना है? अगर नहीं, तो आगे पढ़े!
डॉली जैन एक साड़ी ड्रेप आर्टिस्ट है, जिसने बॉलीवुड की कई हसीनाओं को खूबसूरत तरीके से साड़ी पहनाई है।
इस साड़ी ड्रेप आर्टिस्ट की फीज सुनकर आपकी ऑंखें खुली की खुली रह जाएगी।
साड़ी पहनाने के लिए डॉली जैन 35,000 हजार से लेकर 2 लाख तक चार्ज करती है।
डॉली ने आज तक आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, कैटरिना कैफ जैसी ऐक्ट्रेसेस के लिए खूबसूरत ब्राइडल ड्रेप किया है।
NMACC के वक्त भारत आई अमेरिकन फैशन मॉडल जीजी हदीद की साड़ी भी डॉली ने ड्रेप की थी।
शादी के बाद डॉली को हमेशा साड़ी पहननी पड़ती थी और उसे ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं थी।
लेकिन डॉली ने इस बात को ही अब अपना प्रोफेशन बना लिया, आज उसे 325 तरीके से साड़ी ड्रेप करना आता है।
हाल ही में डॉली जैन ने सारा अली खान को Cannes में भी ऐसे साड़ी पहनाई...