'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल पहुंचे राजस्थान!

सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले है।

दोनों फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान के जयपुर की सैर कर रहे है।

वही सारा ने अजमेर के हजरत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह को भेट दी।

इस दौरान सारा ने खूबसूरत पेस्टल ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना हुआ था और सर पर ओढ़नी ओढ़ी थी।

लोगों ने सारा और विक्की का शानदार स्वागत किया। दोनों ने प्रमोशन के दौरान राजस्थान में 170 सदस्यीय परिवार के साथ गपशप लड़ाई।

एक घर में सारा और विक्की ने लाजवाब घरेलु चूल्हे के खाने का स्वाद भी चखा।

लोगों का प्यार देख कर सारा और विक्की बेहद खुश हो गए।

सारा अली खान और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का गाना 'तेरे वास्ते' हुआ रिलीज...