ऐसे करें शिल्पा शेट्टी जैसा खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप!

बॉलीवुड अदाकारा और फिटनेस फ्रिक शिल्पा शेट्टी अपनी फिगर और खूबसूरती से काफी मशहूर है।

शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती में चार चाँद लगाता है उसका स्मोकी आई मेकअप!

शिल्पा हमेशा अपने किसी भी खूबसूरत आउटफिट पर स्मोकी आई मेकअप करना नहीं भूलती।

अगर आपको भी शिल्पा जैसा स्मोकी आई मेकअप घर पर ट्राई करना है तो ये स्टेप्स जरूर फॉलो करें।

शिल्पा की तरह स्मोकी आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी पलकों पर न्यूड बेस लगाकर शुरुआत करें।

कूल अंडरटोन के साथ एक लाइट ब्राउन आईशैडो को अपनी मिड लिड से लेकर आउटर लिड तक लगाए।

इस आईशैडो को लगाते हुए वॉटरलाइन के नीचे तक ब्लेंड करें।

फिर डार्क ब्राउन रंग के आईशैडो को पलकों की ओर लगाते हुए अपनी लैश लाइन के करीब लगाएं।

अपनी वॉटरलाइन और मस्करा पर एक काजल स्ट्रोक लगाकर अपना स्मोकी आई मेकअप पूरा करें। साथ ही...