Cannes में सारा अली खान के फ्रिंज गाउन ने लगा दी आग, देखे तस्वीरें!
इस साल Cannes में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ ही सारा अली खान ने भी अपना धमाकेदार डेब्यू किया है।
एक्ट्रेस अपने नए नए लुक से कहर बरसाते हुए दिखाई दे रही है।
लहंगा और साड़ी स्टाइल आउटफिट के बाद अब सारा खूबसूरत थ्रेडी बॉडीकॉन फ्रिंज गाउन में दिखाई दी।
सारा ने पहने इस स्किनी कलर के फ्रिंज गाउन पर खूबसूरती से कलाकारी की हुई है।
स्टोन और डायमंड्स से मढ़े हुए इस फ्रिंज गाउन पर सारा ने मिनिमल ज्वेलरी पहनते हुए अपना लुक पूरा किया है।
सारा ने अपने इस नए लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है, वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
स्मोकी आई मेकअप के साथ शिमरी आईशैडो और मेसी बन के साथ सारा काफी स्टनिंग लग रही है।
सारा का ये साड़ी स्टाइल आउटफिट भी था शानदार, देखे कैसे की खास तरीके से ड्रेप...