'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शिवांगी जोशी जैसी खूबसूरत पलकें पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खा!
TV जगत की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी स्किन के साथ-साथ अपनी पलकों का भी काफी ख्याल रखती हैं।
अगर आप भी शिवांगी जोशी की तरह खूबसूरत पलकें पाना चाहती हैं तो आपको भी कुछ टिप्स का ध्यान रखना होगा।
अपनी पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए अरंडी के तेल में कुछ बूंदें नारियल का तेल मिलाकर लगाएं, इससे पलकें घनी होंगी।
विटामिन ई कैप्सूल से तेल निकालकर अपनी पलकों पर मालिश करने से आपकी पलकें बड़ी और सुन्दर नजर आएंगी।
अपनी पलकों को बड़ा और घना बनाने के लिए रोजाना नारियल के तेल से उनकी मालिश करें।
जैतून का तेल भी पलकों के लिए काफी असरदार होता है, यह आपकी पलकों को हाइड्रेटेड रखता है।
पलकों को बड़ा और घना बनाने के लिए रोजाना मेकअप उतारने के बाद आंखों की अच्छे से मालिश करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
अपनी प्यारी आईलैशेस का ऐसे ध्यान रखती हैं दिव्यांका त्रिपाठी! पढ़ें आगे ...