'सिंघम रिटर्न्स' की सोनाली कुलकर्णी से ले ट्रेडिशनल साड़ी इंस्पिरेशन!

मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने फिल्म नटरंग के अप्सरा आली गाने से लोगों का दिल जीत लिया था।

स्टाइल के मामले में भी सोनाली बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है, एक्ट्रेस का फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ा है।

लेकिन बात अगर ट्रेडिशनल साड़ी की हो, तो सोनाली का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता।

सोनाली के इन ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।

सोनाली का ट्रेडिशनल साड़ियों का चुनाव बेहद खास और शाही होता है, जिसपर वह पारम्परिक गहने भी पहनती है।

सोनाली जब कोई ट्रेडिशनल साड़ी पहनती है तब उसका अंदाज ही अलग होता है।

बनारसी, सिल्क, कांजीवरम ट्रेडिशनल साड़ियों में सबसे ज्यादा पैठनी साड़ी सोनाली के दिल के करीब है।

अजय देवगन और करीना कपूर के संग सोनाली सिंघम रिटर्न्स में नजर आई थी..