इन आसान तरीकों से दृष्टि धामी रखती है अपने कर्ली बालों का ख्याल!

दुरंगा फेम दृष्टि धामी टेलीविजन की एक मशहूर अदाकारा है।

मधुबाला, एक था राजा एक थी रानी जैसी लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी दृष्टि के कर्ली बाल बेहद खूबसूरत है।

कर्ली बालों को मैनेज करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन दृष्टि कुछ शानदार तरीकों से अपने बालों का खास ख्याल रखती है।

दृष्टि अपने कर्ली बालों पर और सिर पर तेल की मालिश करती है।

अपने कर्ली बालों का ख्याल रखने के लिए दृष्टि इसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती है।

वह अपने कर्ली बालों को धुप से बचाती है, जिससे उसके बाल डैमेज होने से बचते है।

शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद दृष्टि हमेशा बालों को कंडीशनिंग भी करती है, जिससे उसके बाल फ्रिजी नहीं लगते।

सोने वक्त दृष्टि बालों को खुला नहीं छोड़ती, अच्छे से बांध देती है। एक्ट्रेस आखिरी बार दुरंगा में...