दीपिका सिंह गर्मियों में अपनी खूबसूरत त्वचा का ऐसे रखती है ध्यान!

दिया और बाती हम की एक्ट्रेस दीपिका सिंह की खूबसूरती पर कई फैन्स फिदा है।

क्या आपको जानने है दीपिका सिंह गर्मियों में अपनी खूबसूरत त्वचा का ध्यान कैसे रखती है? चलिए जानते है।

रोज रात दीपिका सोने से पहले क्लींजर से अपने चेहरे को अच्छे से साफ करती है, उसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलती।

दीपिका अपनी चमकदार त्वचा की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए महँगे कॉस्मेटिक्स की बजाय घरेलु नुस्खें आजमाती है।

दीपिका धूप में होने वाली टैनिंग से बचने कुछ शानदार घरेलु स्क्रब इस्तेमाल करती है।

कॉफी, शक्कर, शहद और गुलाब जल से बने मिश्रण को दीपिका टैन हुई जगह पर लगाती है, जिससे बेहतरीन निखार आता है।

इसके साथ ही नींबू का रस और शक्कर से बने साधारण मिश्रण से भी दीपिका अपना टैन हटाती है। साथ उसके साथ ही...