Saas, Bahu Aur Flamingo की राधिका मदन फिगर मेंटेन रखने के लिए ये टिप्स करती है फॉलो!

सास, बहु और फ्लेमिंगो की राधिका मदन अपनी फिटनेस और फिगर के लिए मशहूर है।

आप राधिका जैसी खूबसूरत बॉडी और फिगर चाहती है, तो उसके ये फिटनेस टिप्स जरूर फॉलो करें।

राधिका रोज क्रिया योगा करती है, जिस के वजह से वह बेहद फिट दिखती है।

खाने में राधिका रोज मां के हाथ का स्वादिष्ट और हेल्दी खाना ही खाना पसंद करती है।

इसके साथ ही राधिका रिफाइंड शुगर बिलकुल नहीं खाती, मीठा खाना हो तो वह गुड़ खा लेती है।

राधिका Vegan है, इसीलिए वह डेयरी उत्पाद खाना टालती है, जिस वजह से फैट्स भी नहीं बढ़ते।

राधिका अपनी फिगर मेंटेन रखने के लिए रिफाइंड ऑयल से बनी चीजों को खाना भी टालती है। और साथ ही...