सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ कश्मीर में उठा रही फूल मून का लुफ्त!

अपने व्यस्त जीवन से वक्त निकाल कर सारा अली खान फिलहाल कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा रही है।

कश्मीर में होटल के स्विमिंग पूल में आराम करते हुए सारा कश्मीर के खूबसूरत नज़ारे को निहार रही है।

इस बार सारा ने खूबसूरत कश्मीर को अपना डेस्टिनेशन बना लिया है, जहां वो अपनी मां और दोस्तों के साथ मजे करती दिखाई दे रही है।

सारा का ट्रैवेलिंग के लिए प्यार हम सभी को पता है, कश्मीर में भी वह दोस्तों के साथ सर्दी के मजे ले रही है।

ऊनी कपडे पहने हुए सारा अपनी दोस्त के साथ कश्मीर की सर्दियों में धुप सेक रही है।

स्विमिंग पूल में कश्मीर की वादियों की सुंदरता निहारते हुए दोस्तों के साथ बातें करते हुए सारा अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है।

अपने दोस्तों के साथ सारा कश्मीर में पूर्णिमा के खूबसूरत फूल मून को एंजॉय कर रही है। साथ ही..