Bigg Boss में शामिल होने के बाद इन सेलेब्स का दिमागी संतुलन हुआ था खराब, लेनी पड़ी थी थेरेपी!

TV का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss लोगों में काफी लोकप्रिय है, साथ ही इस शो का हर सीजन काफी विवादित भी रहा है।

Bigg Boss में शामिल होने वाले कई सेलेब्स ने दिमागी संतुलन खराब होने के बारे में और थेरेपी लेने की बात कही है।

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बाद ट्रोलर्स और Bigg Boss हाउस के कारण काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। थेरेपी लेने के 2 सालों बाद वह ठीक हो पाई।

एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी ने अपने Bigg Boss के अनुभव को अपने सबसे नापसंद अनुभवों में से एक कहा, जिस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी।

कविता कौशिक ने Bigg Boss में आने के लिए गहरा खेद व्यक्त किया, इससे बाहर निकलने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा।

Bigg Boss के घर से बाहर निकलने के बाद सुशांत दिवगीकर की दिमागी हालत काफी खराब हुई थी और वह काफी डिप्रेशन में चले गए थे।

Bigg Boss 16 के घर में ही शालीन भनोट काफी भयानक महसूस करने लग गए। सीजन चालू होने के दौरान उसने थेरेपी की मांग भी की थी।