ऐसे करें दिशा परमार की तरह खूबसूरत साड़ियों का चुनाव!

टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी खूबसूरत साड़ियों का चुनाव बेहद ध्यान से करती है।

इस सफेद प्लेन शिफॉन साड़ी पर दिशा ने मैचिंग लेकिन हेवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना है जिसमे उसकी सुंदरता उभरकर आ रही है।

गोल्डन बुट्टों वाली लाल रंग की सिल्क साड़ी पहने दिशा का ट्रेडिशनल लुक काफी शानदार लग रहा है।

सफेद गोल्डन डिजाइनर साड़ी पर दिशा ने नेटेड लेकिन शानदार बोट नेक ब्लाउज पहना है।

प्लेन सैटिन ग्रीन साड़ी पर दिशा ने डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज कैरी किया है, जो उसपर बेहद जच रहा है।

प्लेन ब्लैक साड़ी पर दिशा ने फिरसे यहाँ मिरर वर्क वाला हेवी ब्लाउज पहना है, ये एक्ट्रेस का पसंदीदा पैटर्न है।

दिशा ने खूबसूरत डिजायनर डाई सिक्विन साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी कैरी किया है। और साथ ही....