ट्रेडिशनल आउटफिट में नरगिस फाखरी इंटरनेट पर लगा देती है आग!

फिल्म रॉकस्टार में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर काबू करने वाली नरगिस फाखरी काफी स्टाइलिश है।

हमेशा मॉडर्न लुक में नजर आने वाली नरगिस ट्रेडिशनल आउटफिट में भी हुस्न के जलवे बिखेरती है।

इस मोतिया कलर के आउटफिट और हैवी ज्वेलरी में नरगिस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

खूबसूरत मैरूनी अनारकली पहने नाक में बड़ी सी नथ और ईयररिंग्स नरगिस के लुक को पूरा कर रही है।

इस सिल्वर सूट सेट और मैचिंग हील्स में नरगिस अपनी शानदार अदाएं बिखेर रही है।

नरगिस इस लाइट पिंक और ब्ल्यू हैवी लहंगे में खूबसूरती की हदें पार कर रही है, और...