क्या आप जानना चाहते है पलक तिवारी के फिटनेस का राज? ये है उसका डाइट प्लान!

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

डेब्यू करने से पहले से ही पलक अपने फिटनेस की वजह से काफी मशहूर है।

मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह पलक भी अपने फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती है।

जान ले फिट रहने के लिए पालक अपने डाइट प्लान में क्या क्या शामिल करती है।

पलक हर सुबह एक गिलास गुनगुना पानी पीती है, जिससे उसका दिन फिट और अच्छे से शुरू होता है।

एक्ट्रेस घर में बना गर्म खाना ही पसंद है। खाने में उसे चपाती, दाल, सब्जी और पनीर अच्छा लगता है।

पलक शाकाहारी है और अपने प्रोटीन के स्त्रोत के लिए उसे पनीर खाना बेहद पसंद है।

अपने डाइट प्लान में पलक सब्जियों के साथ ही फलों का सेवन भी करती है, उसे फलों के ज्यूसेस पीना भी अच्छा लगता है।

अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए डाइट प्लान के साथ ही पलक...