कृति सेनन शिमरी टॉप और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में मचा रही धमाल!
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन हमेशा अपने हुस्न के जलवे बिखेरती रहती है।
हाल ही में कृति ने अपनी कुछ बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
कृति ने लाल मैरूनी रंग का शिमरी क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहना है।
कृति के इस बोल्डनेस को देख कर उसका गाना 'कोकाकोला' की याद आती है।
मिनिमल नैचुरल मेकअप के साथ कृति ने काफी बोल्ड एक्सप्रेशंस भी दिए है।
जल्द ही उसकी प्रभास के साथ आदिपुरुष रिलीज होने वाली है, साथ ही वह शाहिद कपूर के साथ An Impossible Love Story में दिखाई देने वाली है।