सरदार उधम से लेकर फिलौरी तक, 5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने Jallianwala Bagh Massacre को है दर्शाया!
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह 2002 में आई फिल्म में अजय देवगन भगत सिंह का किरदार निभा रहे थे, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के गवाह थे।
फिलौरी 2017 में आई इस रोमकॉम फिल्म में अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे। प्रेमी के गायब होने पर भुत बनी फिरती लड़की को कुछ समय बाद पता चलता है की उसका प्रेमी जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारा गया था।
रंग दे बसंती आमिर खान और साथ ही कई शानदार कलाकारों को लेकर बनी इस फिल्म में भगत सिंह के जीवनी पर आधारित कुछ किस्से दिखाए गए थे, यह फिल्म पूरी तरह से हत्याकांड पर आधारित नहीं थी।
जलियांवाला बाग 1977 में आई विनोद खन्ना, शबाना आजमी, गुलजार, दीप्ती नवल की यह फिल्म पूरी तरह से जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित थी।
सरदार उधम 2021 में OTT पर रिलीज हुई इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की क्रूर हत्याओं का चित्रण किया था।
सरदार उधम इस फिल्म में विक्की कौशल ने उधम सिंह का किरदार बखूबी निभाया था।