पिंक साडी पहने विद्या बालन अपनी सुंदर मुस्कुराहट से कर रही है लोगों के दिलों पर वार!
खूबसूरत और क्लासी साड़ियों की बात आती है तो विद्या बालन का नाम पहले आता है।
विद्या बालन को उनकी खूबसूरत और शानदार साड़ियों के लिए पहचाना जाता है।
हाल ही में विद्या ने अनाविला ब्रांड की पीच पिंक कॉटन साड़ी में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
इस सिंपल लेकिन लाजवाब सूती साड़ी में विद्या बालन हर बार की तरह कमाल की लग रही है।
मिनिमल मेकअप लुक, सिल्वर झुमके और रिंग पहने विद्या इस लुक में कहर ढा रही है।
इस खूबसूरत साड़ी पर मैचिंग ब्लाउज पहने विद्या बालन हमेशा की तरह अपनी मुस्कुराहट से लोगों का दिल जीत रही है और...