भगवान हनुमान के बारे में यह रोचक तथ्य, जो आप निश्चित रूप से नहीं जानते होंगे!

पवनपुत्र हनुमान को भारतीय लोग साहस और शक्ति की देवता मानते है और उनकी पूजा करते है।

बजरंगबली हनुमान को लोग बाल ब्रह्मचारी भी कहते है, जिन्होंने ताउम्र ब्रम्हचर्य का पालन किया और भगवान राम की पूजा की।

क्या आपको पता है हनुमान की कई मूर्तियों का रंग लाल क्यों होता है?

क्यों की हनुमान ने अपने पूज्य भगवान राम की लंबी उम्र के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाया था।

ऐसी पौराणिक कथा है की, देवी सीता को माथे पर सिंदूर लगाते हुए देख हनुमान ने उनसे इसका मतलब पूछा।

तब देवी सीता ने सिंदूर का मतलब समझते हुए भगवान राम के प्रति बिना शर्त प्यार और सम्मान का अर्थ बताया।

हनुमान ने तब भगवान राम के प्रति अपने प्रेम को साबित करने के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया।

इस हनुमान जयंती पर जान ले बजरंगबली की पूजा के बारे में...