PS 2 की शोभिता धुलिपाला ने गुलाबी साड़ी पहने बहन के शादी में बिखेरी खूबसूरती!
साऊथ की फिल्म PS 2 की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अभी अपनी बहन की शादी अटेंड कर रही है।
शोभिता बहन समांथा की शादी के लिए विशाखापट्टनम में है और बेहद मजे करती दिख रही है।
बहन की शादी में शोभिता ने हल्के गुलाबी रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी।
इस हलके गुलाबी साड़ी में शोभिता ने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहनी है, जो उसपर काफी जच रही है।
साथ ही बालों को बस हलके से बांधे हुए शोभिता ने मोगरे का गजरा लगाया है।
इस ट्रेडिशनल साड़ी लुक में भी शोभिता हमेशा की तरह प्यारी और शानदार लग रही है।