आलिया भट्ट के बारे में यह 8 रोचक बातें क्या आपको पता हैं?

कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार किरदार निभाने वाली आलिया बॉलीवुड की एक वर्सटाइल एक्ट्रेस है।

आलिया भट्ट के बारे में कुछ ऐसी बातें है, जो आपको पता भी नहीं होंगी।

1999 में आयी अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म 'संघर्ष' में आलिया चाइल्ड एक्टर के रूप में दिखाई दी थी। तब वह सिर्फ 6 साल की थीं।

आलिया ने ए.आर. रहमान के संगीत विद्यालय से संगीत का प्रशिक्षण लिया था, उसने 'हाईवे' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी किया है।

गाने के अलावा आलिया ने श्यामक दावर की अकादमी से नृत्य का प्रशिक्षण भी लिया है, 'घर मोरे परदेसिया', 'ढोलीदा' जैसे गानों में हम उसका शानदार डांस देख ही चुके है।

आलिया भट्ट एक अच्छी आर्टिस्ट भी है, उसे चारकोल पेंटिंग बनाना और हैंडबॉल खेलना भी पसंद है।

आलिया को घर पर सभी प्यार से 'आलू' कहकर बुलाते है, क्योंकि उन्हें बचपन में आलू खाना बहुत पसंद था।

पिता महेश भट्ट ने आलिया पर बचपन से ही किसी भी धर्म का पालन करने की सक्ति नहीं बरती।

करीना कपूर खान को आलिया अपना आयडल मानती है, कई बार उसकी तुलना बेबो से की जाती है।

अपने बॉलीवुड डेब्यू के वक़्त आलिया, परिणीति चोपड़ा को अपनी सबसे बड़ी प्रतियोगी मानती थीं।