कैलेंडर से लेकर पप्पू पेजर तक, सतीश कौशिक के यह 8 किरदार रहेंगे हमेशा याद!
कैलेंडर अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सतीश कौशिक की इस भूमिका को लोगों ने बहुत पसंद किया था। यह उनका एक यादगार रोल साबित हुआ था।
मुत्तु स्वामी गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर की फिल्म 'साजन चले ससुराल' में कौशिक के इस किरदार को काफी सराहना मिली थी।
पप्पू पेजर 1997 की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सतीश जी के 'पप्पू पेजर' नाम के डॉन के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
जर्मन 1999 में आयी अनिल कपूर और काजल की फिल्म 'हम आपके दिल में रहते है' में कौशिक ने जर्मन का किरदार निभाते हुए लोगों को खूब हसाया था।
नौकर अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ की फिल्म 'राम लखन' में कौशिक ने अनुपम खेर के नौकर का किरदार बखूबी निभाया था।
मामा सतीश कौशिक ने 'मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी' में अक्षय कुमार के मामा के किरदार के साथ एक ज्योतिष का रोल भी निभाया था और अपने मजाकिया अंदाज से लोगों की तारीफें बटोरी थी।
जम्बो अनिल कपूर की फिल्म 'घर वाली, बाहर वाली' में जम्बो का किरदार निभाने वाले सतीश ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
कुंज बिहारी गोविंदा की फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में कादर खान के PA का रोल निभाने वाले सतीश ने लोगों को काफी हसाया था।