इस होली एयर फ्रायर में बनाए हेल्दी गुजिया, अपनाएं ये टिप्स!
हेल्दी गुजिया बनाने का सोच रहे हैं, तो इस होली के त्यौहार में एयर फ्रायर में गुजिया बनाए।
सबसे पहले गुजिया को सूखे मेवे और आटे से अच्छी तरह सील करके पैक कर लें।
गुझिया बनाने से पहले एयर फ्रायर को दो मिनट तक गर्म करें।
गर्म एयर फ्रायर में पार्चमेंट पेपर बिछाएं , उस पर घी लगाएं और गुजियों को उसमें रखें।
गुजियों को एयर फ्रायर के अंदर कम से कम 5 मिनट का टाइम सेट कर दें और 280 टेंपरेचर पर सेट करें।
5 मिनट बाद इसे एयर फ्रायर से निकाल लें और इस पर थोड़ा सा घी लगाएं, इससे गुजिया का कलर अच्छा आ जाता है।
गुजिया को वापस एयर फ्रायर में 5 से 10 मिनट के लिए रख दें। ताकि गुजिया थोड़ी और पक जाएं।
अब गुजिया को एयर फ्रायर से निकालें और सबको सर्व करें।