मौनी रॉय की दिलकश अदाएं देख फैन्स कह रहे 'गुलाबो... जरा इत्र गिरा दो'!

मौनी रॉय अपने सिजलिंग हॉट और बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती है। 

हाल ही में ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी ने लहंगा पहने बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। 

गजल गुप्ता क्लोदिंग ब्रांड का सुंदर गुलाबी लहंगा पहने मौनी अपनी अदाएं बिखेर रही है।

क्यूरियो कॉटेज ब्रांड के खूबसूरत लॉन्ग इयररिंग्स मौनी के इस शानदार आउटफिट पर जच रहे। 

शानदार इयररिंग्स को मैच करते हुए मौनी ने मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल की है।  

मौनी ने पहने इस लाजवाब गुलाबी लहंगे पर खूबसूरत नाजुक एम्ब्रॉयडरी की हुई है। 

इस शानदार लहंगे में मौनी सिजलिंग हॉट बेब से दिलकश गुलाबो दिख रही है।