अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के गोदभराई में दिखे आलिया भट्ट, करीना और नीतू कपूर!

पैरेंट्स टू बी अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा का रविवार को गोदभराई फंक्शन रखा गया था।

इस गोदभराई में अरमान की कजिन बहन करीना कपूर भी अपने ट्रेडिशनल अवतार में दिखी।

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा का गोदभराई फंक्शन एक फैमिली गेट-टुगेदर था।

करीना कपूर, आलिया भट्ट से लेकर नीतू कपूर, रणधीर कपूर, नताशा और नव्या नवेली नंदा भी आये थे।

नीतू कपूर ने भी इस फैमिली फंक्शन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की है।

गोदभराई में टीना अंबानी भी ने भी हाजिरी लगायी और अरमान और अनीसा को आशीर्वाद दिया।

अनीसा की गोदभराई में कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट भी दिखाई दी।

सभी ने पैरेंट्स टू बी अरमान और अनीसा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।