श्रेया घोषाल के यह खास रोमांटिक गाने करेंगे प्यार की बरसात!

आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उन्हें श्रेया घोषाल के कुछ रोमांटिक गाने सुना दे।

फिल्म बाजीराव मस्तानी का दीवानी मस्तानी गाना अपने पार्टनर के साथ शेयर करने के लिए परफेक्ट हैं।

फिल्म बॉडीगॉर्ड का श्रेया घोषाल का गाना तेरी मेरी प्रेम कहानी ऑल टाइम रोमांटिक सॉन्ग्स में आता है।

श्रेया ने गाया हुआ सिंग इज किंग फिल्म का गाना तेरी ओर अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं।

आय हेट लव स्टोरीज का श्रेया ने गाया हुआ बेहद रोमांटिक गाना बहारा अपने साथी को जरूर सुनाये। 

श्रेया का फिल्म पीके का प्यारा गाना चार कदम भी अपने पार्टनर को डेडिकेट करने के लिए क्यूट ऑप्शन है।