रवीना टंडन ने इंडस्ट्री में उसके साथ हुए भेदभाव पर किये यह 6 खुलासे!
रवीना टंडन ने हाल ही में ANI के साथ हुए इंटरव्यू में कई चौंका देने वाले खुलासे किये!
अक्षय कुमार के साथ हुए ब्रेकअप के बाद रवीना को इस रिश्ते से बाहर निकलना कोई बड़ी बात नहीं लगी।
इंडस्ट्री में कमबैक करने पर रवीना को 90s की एक्ट्रेस कहा गया, जब की सलमान खान जैसे एक्टर को लोग वैसे ही स्वीकार करते है।
रवीना ने यह भी बताया की, दूसरी एक्ट्रेसेस की जेलसी के वजह से कई फिल्मों से उसे हाथ धोना पड़ा था।
कपडे ना फाड़ने की एक शर्त पर रवीना फिल्मों में रेप सीन्स करने के लिए तैयार हुई थी।
मस्त मस्त गर्ल रवीना ने यह भी खुलासा किया की फिल्म विजेता के को-स्टार संजय दत्त पर उन्हें क्रश था।
रवीना ने फिल्मों में कभी भी किसिंग सीन नहीं दिया या स्विमसूट भी नहीं पहना!