कियारा और सिद्धार्थ के शानदार वेडिंग आउटफिट्स के बारे में जान ले यह 5 खास बातें!

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एकदूसरे के हो चुके है।

अपने इस खास दिन के लिए कियारा ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लहंगा चुना था।

1. स्वारोवस्की हिरे, सोने की कढ़ाई से बना कियारा का खूबसूरत गुलाबी लहंगा रोमन कल्चर से प्रेरित था।

2. सिद्धार्थ ने पहनी शाही मेटैलिक गोल्ड शेरवानी में आइवरी के धागे, गोल्ड जरदोजी, बदला काम और अत्यंत कुशलता से हाथ की कारीगरी की हुई थी।

3. कियारा ने मनीष मल्होत्रा की बेस्पोक ज्वेलरी पहनी थी जिसमे जाम्बियन पन्ने से तैयार किए गए अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स थे।

4. कियारा ने पहने खास कलीरे सिद्धार्थ के स्वर्गीय कुत्ते ऑस्कर से और दोनों के प्यार की कहानी से प्रेरित बनाये गए थे।

5. शादी के लिए सिद्धार्थ ने रानीवाला 1881 से प्रेरित मनीष मल्होत्रा के पोल्की ज्वेलरी से अनकट डायमंड जड़ित अंगूठी और हार पहना था।

एक शाही सिंधी दुल्हन की तरह कियारा हिरे और पन्ने से सराबोर मिनिमल और नैचुरल मेकअप में दिखी।

कियारा और सिद्धार्थ की यह ड्रीमी शादी की तस्वीरें देख लोगों के दिलों को सुकून मिला है!